Ghazal

[Ghazal][bleft]

Sher On Topics

[Sher On Topics][bsummary]

Women Poets

[Women Poets][twocolumns]

सियाही ढल के पलकों पर भी आए - कबीर अजमल

सियाही ढल के पलकों पर भी आए - कबीर अजमल

Kabir-Ajmal
सियाही ढल के पलकों पर भी आए - कबीर अजमल

सियाही ढल के पलकों पर भी आए
कोई लम्हा धनक बन कर भी आए

गुलाबी सीढ़ियाँ से चाँद उतरे
खिराम-ए-नाज़ का मंजर भी आए

लहू रिश्तों का अब जमने लगा है
कोई सैलाब मेरे घर भी आए

मैं अपनी फिक्र का कोह-ए-निदा हूँ
कोई हातिम मेरे अंदर भी आए

मैं अपने आप का कातिल हूँ ‘अजमल’
मेरा आसेब अब बाहर भी आए


Siyahi Dhal Ke Palakon Par Bhi Aaye - Kabir Ajmal, Ghazal,  

कोई टिप्पणी नहीं: