Gulzar - Meri Aankhen, Meri Maan Si Hain.
Log Kahte Hain Meri Aankhen, Meri Maan Si Hain
Tujhe Pechanoonga Kaise? Tujhe Dekhaa Hi Nahin!
Dhoondhaa Karta Hoon Tumhen, Apne Chehare Men Kahin
Log Kahte Hain Meri Aankhen, Meri Maa,n Si Hain.
Yoon To Labrez Hain PaanI Se,
Magar Pyasi Hain Kaan Men Chhed Hai
Paidayashi aaya hoga Toone mannat ke liye
Kaan Chhidaya Hoga
लोग कहते हैं मेरी आँखें मेरी माँ सी हैं.
तुझे पहचानूंगा कैसे? तुझे देखा ही नहीं
ढूँढा करता हूं तुम्हें अपने चेहरे में ही कहीं
लोग कहते हैं मेरी आँखें मेरी माँ सी हैं
यूं तो लबरेज़ हैं पानी से मगर प्यासी हैं
कान में छेद है पैदायशी आया होगा
तूने मन्नत के लिये कान छिदाया होगा
सामने दाँतों का वक़्फा है तेरे भी होगा
एक चक्कर तेरे पाँव के तले भी होगा
जाने किस जल्दी में थी जन्म दिया, दौड़ गयी
क्या खुदा देख लिया था कि मुझे छोड़ गयी
कोई टिप्पणी नहीं: