Ghazal

[Ghazal][bleft]

Sher On Topics

[Sher On Topics][bsummary]

Women Poets

[Women Poets][twocolumns]

लोकप्रिय आँखों पर बनी शायरी का संग्रह - Collection Of Aankhon Shayari In Hindi

लोकप्रिय 20 आँखों  पर बनी शायरी का संग्रह

Best-20-Aankhon-Par-Shayari-In-Hindi
लोकप्रिय 20 आँखों  पर बनी शायरी का संग्रह

Best 20 Aankhon Par Shayari In Hindi 

1=  ज़ेब ग़ौरी

   टूटती रहती है कच्चे धागे सी नींद
  आँखों को ठंडक ख़्वाबों को गिरानी दे.

2= बशीर बद्र

  किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी
 ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों से नम कर दे..

3= रसा चुग़ताई

   उन झील सी गहरी आँखों में
  इक लहर सी हर दम रहती है..

4= नसीर अहमद नासिर

   अभी वो आँख भी सोई नहीं है
  अभी वो ख़्वाब भी जागा हुआ है..

5= बशीर बद्र

   कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
  उदास होने का कोई सबब नहीं होता..

6= अख़्तर शीरानी

   उन रस भरी आँखों में हया खेल रही है
  दो ज़हर के प्यालों में क़ज़ा खेल रही है..

7= मुनव्वर राना

   एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
  तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना..

8= जिगर मुरादाबादी

   कभी उन मद-भरी आँखों से पिया था इक जाम
  आज तक होश नहीं होश नहीं होश नहीं..

9= बेताब अज़ीमाबादी

   असर न पूछिए साक़ी की मस्त आँखों का
   ये देखिए कि कोई होश्यार बाक़ी है..

10= जलील मानिकपूरी

   आँखें ख़ुदा ने दी हैं तो देखेंगे हुस्न-ए-यार
  कब तक नक़ाब रुख़ से उठाई न जाएगी..

11= हफ़ीज़ जालंधरी

   आँख कम-बख़्त से उस बज़्म में आँसू न रुका
   एक क़तरे ने डुबोया मुझे दरिया हो कर..

12= जलील मानिकपूरी

  आँखें साक़ी की जब से देखी हैं
  हम से दो घूँट पी नहीं जाती..

13= ख़्वाजा मीर 'दर्द'

   जान से हो गए बदन ख़ाली
  जिस तरफ़ तू ने आँख भर देखा..

14= जलील मानिकपूरी

   आँख रहज़न नहीं तो फिर क्या है
  लूट लेती है क़ाफ़िला दिल का..

15= अब्बास ताबिश

   आँखों तक आ सकी न कभी आँसुओं की लहर
  ये क़ाफ़िला भी नक़्ल-ए-मकानी में खो गया..

16= जलील मानिकपूरी

   आँखें बता रही हैं कि जागे हो रात को
  इन साग़रों में बू-ए-शराब-ए-विसाल है..

17= मुसव्विर सब्ज़वारी

   किसी को क़िस्सा-ए-पाकी-ए-चश्म याद नहीं
   ये आँखें कौन सी बरसात में नहाई थीं..

18= बशीर बद्र

   उस की आँखों को ग़ौर से देखो
   मंदिरों में चराग़ जलते हैं..

1= आदिल मंसूरी

   ज़रा देर बैठे थे तन्हाई में
  तिरी याद आँखें दुखाने लगी..

20= इक़बाल सफी पूरी

   कोई समझाए कि क्या रंग है मयख़ाने का
  आँख साक़ी की उठे नाम हो पैमाने का..


लोकप्रिय आँखों  पर बनी शायरी का संग्रह


कोई टिप्पणी नहीं: