देखें कितने चाहने वाले निकलेंगे |
देखें कितने चाहने वाले निकलेंगे
अब के हम भी भेस बदल के निकलेंगे
चाहे जितना शहद पिला दो शाख़ों को
नीम के पत्ते फिर भी कड़वे निकलेंगे
पैर के छाले पूछ रहे हैं रहबर से
इक रस्ते से कितने रस्ते निकलेंगे
इस लहजे से बात नहीं बन पाएगी
तलवारों से कैसे काँटे निकलेंगे
तख़्त छिनेगा दरबानों की साज़िश से
और लुटेरे ताज पहन के निकलेंगे
इक आईना कितनी शक्लें देखेगा
मक्कारी के कितने चेहरे निकलेंगे
गिर्द-ओ-पेश को थोड़ा रौशन होने दो
मेरी घात में मेरे साए निकलेंगे
'तारिक़' तेरी क़िस्मत में ही प्यार नहीं
इस बैरी के बैर भी खट्टे निकलेंगे
- तारिक़ क़मर
Harrah's Las Vegas Casino & Hotel - JTM Hub
जवाब देंहटाएंIt is operated 여수 출장안마 by the Harrah's Las Vegas Hotel & Casino. 서귀포 출장마사지 Harrah's Hotel 서귀포 출장마사지 & Casino is a luxurious four-star property located in the 천안 출장샵 heart 경상북도 출장안마 of Las Vegas