Ghazal

[Ghazal][bleft]

Sher On Topics

[Sher On Topics][bsummary]

Women Poets

[Women Poets][twocolumns]

आल इंडिया मुशायरा हरदोई, शाहाबाद - All India Mushaira - Shahabad Hardoi


आल इंडिया मुशायरा का भव्य आयोजन हरदोई जिले के शाहाबाद में. 


हाजी मंजूर अली खां साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच शाहाबाद के तत्वाधान में यौम-ए-सर हय्यद और दीवाली के अवसर पर इं यावर अली खान ले प्रयासों द्वारा " क़ौमी एकता आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन " का भव्य आयोजन हरदोई जिले के शाहाबाद में दिनांक 16 अक्टूबर 2017 सोमवार के दिन रॉयल मैरिज हाल में  किया  जा रहा हैं. 

All-India-Mushaira-Shahabad

 All India Mushaira - Shahabad 2017


और  इस मुशायरा के मुख्य अतिथि के रूप होंगे जनाब  रिज़वान अहमद पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, और इस मुशायरा की शान होंगे जनाब मुनव्वर राना , डॉ राहत  इन्दौरी,  जनाब हसीब  सोज़, जनाब  जौहर कानपुरी,  डॉ तारीक़ क़मर, जनाब खुर्शीद हैदर, जनाब अज़्म शाकरी, जनाब महताब हैदर,  जनाब सलमान ज़फर, जनाब फ़ारूक़ "सरल", जनाब अर्जुन सिंह "चाँद", जनाब संजीव मिश्रा "व्योम", डॉ नसीम निकहत, मोहतरमा शाईस्ता सना, डॉ  सुमन दुबे,  डॉ पापुलर मेरठी, जनाब पपलू लखनवी, जनाब  विकास बौखल, आदि लोग होंगे. जिनके द्वारा गज़लों, शेर-ओ-शायरी और कविता और रचनाओं की बारिश होगी, 

और साथ इस मंच पर हिकमत शाहाबादी के काव्य संग्रह का भी बिमोचन किया जायेगा. और शेर-ओ-शायरी के चाहने वालो के लिए ऑनलाइन पोर्टल की भी शुरुआत की जायेगी "अदब मंच" (www.adabmanch.com) के नाम से जिसे "अदब मंच फाउंडेशन" की संस्थापिका विजय लक्ष्मी सिंह वैदेही तथा जनाब वासिफ़ फारूकी के प्रेरणा तथा मार्गदर्शन व उनके सुझाओं  के द्वारा बनाया गया हैं. और इस मंच की शोभा सखि संग संस्थापिका अनामिका सिंह भी होंगी जो महिलाओं के हीत के लिए अपना काफी सराहनीय योगदान दिया.    

इस शानदार मुशायरे के आयोजन में सबसे विशेष योगदान हैं इं यावर अली खान और जनाब वासिफ़ फारूकी आदि लोगो की हैं. 


कोई टिप्पणी नहीं: