Ghazal

[Ghazal][bleft]

Sher On Topics

[Sher On Topics][bsummary]

Women Poets

[Women Poets][twocolumns]

लोकप्रिय इश्क़ पर बनी शायरी का संग्रह - Collection Of Ishq Shayari


लोकप्रिय इश्क़ पर बनी शायरी का संग्रह - Collection Of Ishq Shayari 


Collection-Of-Ishq-Shayari

लोकप्रिय इश्क़ पर बनी शायरी का संग्रह



इश्क़ कर के भी खुल नहीं पाया
तेरा मेरा मुआमला क्या है

अब्बास ताबिश

इश्क़ ख़ुद सिखाता है सारी हिकमतें 'आली'
नक़्द-ए-दिल किसे देना बार-ए-सर कहाँ रखना

जलील ’आली’

इश्क़ के शोले को भड़काओ कि कुछ रात कटे
दिल के अंगारे को दहकाओ कि कुछ रात कटे

मख़दूम मुहिउद्दीन

इश्क़ जब तक न कर चुके रुस्वा
आदमी काम का नहीं होता

जिगर मुरादाबादी

इश्क़ इक 'मीर' भारी पत्थर है
कब ये तुझ ना-तवाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर

इलाही एक ग़म-ए-रोज़गार क्या कम था
कि इश्क़ भेज दिया जान-ए-मुब्तला के लिए

हफ़ीज़ जालंधरी

इश्क़ अब भी है वो महरम-ए-बे-गाना-नुमा
हुस्न यूँ लाख छुपे लाख नुमायाँ हो जाए

फ़िराक़ गोरखपुरी

इश्क़ इक ऐसी हवेली है कि जिस से बाहर
कोई दरवाज़ा खुले और न दरीचा निकले

अकरम नक़्क़ाश

इश्क़ करता है तो फिर इश्क़ की तौहीन न कर
या तो बेहोश न हो हो तो न फिर होश में आ

आनंद नारायण मुल्ला

इक इश्क़ का ग़म आफ़त और उस पे ये दिल आफ़त
या ग़म न दिया होता या दिल न दिया होता

चराग़ हसन हसरत

लोकप्रिय इश्क़ पर बनी शायरी का संग्रह - Collection Of Ishq Shayari 

कोई टिप्पणी नहीं: